Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमबसंत शिविर में मनाया बालिकाओं का जन्मोत्सव, गोद भराई की अदा की...

बसंत शिविर में मनाया बालिकाओं का जन्मोत्सव, गोद भराई की अदा की रस्म 

- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती बसंत में महंगाई राहत शिविर में महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में की ओर से एक महिला की गोद भराई रस्म अदा करवाई गई।
प्रभारी व बीडीओ सोहनलाल डारा एवं सरपचं नेनूदेवी के सानिध्य में आयोजित शिविर में विभागीय कार्मिकों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित किया। इस दौरान इस मौके पर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने महिला को चुंदड़ी ओढ़ाकर व श्रीफल देकर गोद भराई रस्म पूर्ण करवाई। वहीं उडान योजना में 20 महिलाओं को निशुल्क सेनेट्री नेपकीन वितरित किए गए। इस मौके पर बीडीओ सोहनलाल डारा, पुखराज सरेल, पावा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश सिंह राजपुरोहित, पू्र्व सरपंच कैलाश सुथार, पंचायत समिति सदस्य फुलाराम देवासी, अल्केश परिहार आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार, विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर की सांपा ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से संचालित 10 विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया गया। सांपा में विकास अधिकारी व प्रभारी मोहनलाल चौधरी एवं सरपंच धापूदेवी के सानिध्य में शिविर हुआ। शिविर का जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह चाणौद, डीएमएफटी सदस्य सुमेरसिंह मनवार ने अवलोकन कर ग्रामीणों को राहत देने वाली योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश प्रदान दिए। इस दौरान बालिका जन्मोत्सव मनाया। बालिकाओं को माला पहनाकर व मुंह मिठा करवाकर बधाई दी।इससे पूर्व पचंायत की ओर से अतिथियों का बहुमान किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि धरमाराम, उपसरपंच कानाराम, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत पांडेय, जीवाराम बंजारा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े