- Advertisement -
परिजनों का मुंह मीठा करवा रहे ग्रामीण
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती कोसेलाव गांव निवासी कुनाल सोलंकी एवं जयंतीलाल माली ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव का नाम रोशन किया है। अब उनका एमबीबीएस में चयन होने पर परिजनों में खुशी की लहर है। दरअसल, कोसेलाव निवासी नरेश सोलंकी एवं श्रीमती कचंन के दांपत्य जीवन में एक लड़का एवं एक लड़की जुड़वा बच्चे हुएहै। बेटे कुनाल ने प्रथम एवं दूसरी मुम्बई में उत्र्तीण की। इसके बाद वे कोसेलाव गांव में रहने लगे। वही तीसरी से दसवीं तक फालना के सेंट पाॅल स्कूल में पढाई की। कक्षा 11एवं 12 सीकर जिले के गोटिया स्थित चित्रकूट पब्ल्कि स्कूल से पढ़ाई की। कक्षा 12वीं में 93प्रतिशत हासिल किया। इस दरमियान उन्होंने गुरुकृपा कैरियर इंस्टिट्यूट मैं कोचिंग की।नीट के जारी परीक्षा परिणाम में कुनाल ने प्रथम प्रयास में आॅल इंडिया में 3452वीं एवं ओबीसी में 1099 वीं रेंक मिली है। कुनाल ने बताया कि उसकी बहन ने भी इस बार पीटीईटी परीक्षा दी है। मेडिकल की दुकान संचालित कर रहे पिता नरेश सोलंकी सहित अन्य परिजनों ने नीट चयनीत पुत्र कुनाल का मुहं मीठा करवाया। कुनाल ने बताया कि प्रतिदिन आठ घंटे तक पढ़ाई करने पर सफलता हासिल हुई है। इसी प्रकार, कोसेलाव निवासी किसान रतनलाल माली के पुत्र जयंतीलाल ने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। बतौर जयंतीलाल ने बताया कि प्रथम प्रयास में सेल्फ पढ़ाई की। जबकि दूसरे एवं तीसरे साल कोटा मे कोचिंग की थी। पिता रतनलाल माली एवं माता कन्यादेवी की कोख से जन्में जंयतीलाल ने कक्षा 12वीं तक गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन किया। नीट में आॅल इंडिया में 5201वीं रेंक मिली है। उसका कहना है कि अच्छे मार्गदर्शन से मंजिल प्राप्त की जा सकती है।
- Advertisement -