सिरोही – (रमेश टेलर)जिला परिषद सदस्य व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने माउंट आबू में राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट कर सिरोही जिले की समस्याओं के बारे में ज्ञापन देकर बताया कि बत्तीसा बांध के पानी को 6 फिट के 6 पाइप द्वारा सीधा पानी धानता बांध से अंगोर बांध व पड़ीव बांध में पहुंचने की मांग की। जिससे सिरोही शहर के पीने के पानी व किसानों के कुओ में पानी की समस्या को हल होगी। साथ ही माही बांध का पानी सिरोही जिले में लाने के लिए कडाना बांध पर गुजरात सरकार द्वारा निर्मित सुजलाम सुफलाम नहर से पूर्व में सम्पन्न समझौते के तहत अपने हक का पानी माही जल एवं सिंचाई हेतु उपलब्ध करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय होने के बावजूद कृषि मंडी व सब्जी मंडी नहीं होने से जिले के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यालय पर कृषि व सब्जी मंडी खोलने की मांग की। राजस्थान में एसडीम तहसील स्तरीय पर नवीन कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति राजस्थान से प्राप्त हुई है लेकिन सिरोही जिला मुख्यालय होते हुए भी जिले में कृषि महाविद्यालय नही है। जिसको सिरोही में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग की। सिरोही से मंडार स्टेट हाईवे रोड का टोल टैक्स समय पूरा होने के बावजूद आगे बढ़ाकर आज दिन तक जनता के टोल का पैसा लिया जा रहा है हमारी मांग है कि हाईवे टोल टैक्स बंद कर जनता को राहत दिलाई जाए। साथ ही सानू के ठहरने के लिए किसान भवन बनाया गया है लेकिन वर्तमान में किसान भवन कोई स्टोर रूम बनाया गया है हमारी मांग है कि किसानों को के ठहरने के लिए किसान भवन उन्हें दिया जाए।
इस दौरान मीडिया प्रभारी चिराग रावल व पूर्व भाजपा प्रवक्ता रोहित खत्री समेत कार्यकर्ता साथ रहे।