आमजन को साइकिल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की दी सलाह
सिरोही ( रमेश टेलर) विश्व साइकिल दिवस पर स्वास्थ्य भवन से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम ने साइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करने की सलाह दी जिससे शरीर एक्टिव रहता है और स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं है कि आप साइकिल चलाने के लिए अलग से समय निकालें। आप चाहें तो अपने रोजाना के कामों को पूरा करने के लिए भी साइकिल चला सकते हैं। आपकी ये छोटी सी कोशिश आपको व्यायाम जितना ही फायदा पहुंचाएगी। अगर आपको फिट बॉडी की ख्वाहिश है तो साइकिल चलाना शुरू करें। साइकिलिंग से बेहतर शायद ही कोई दूसरी एक्सरसाइज हो। अगर आपको फिट और एक्टिव बॉडी चाहिए तो आज से ही साइकिल चलाना शुरू कर दें। इस अवसर आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, डॉ. चंदन सिंह, यूपीएम मानसिंह, डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा, जिला एपिडोमिलॉजिस्ट धन्नीराम झा के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।