आहोर । (छगन रैडशाह)अगवरी सरहद तखतगढ़ रोड स्थित सांवलिया जी मंदिर में मंगलवार को आहोर कांग्रेस ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह व एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान आहोर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे, जहां सम्मान के दौरान पार्टी को मजबूती देने को लेकर आपसी संवाद भी हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, महंगाई से राहत शिविर के प्रभारी सुमेरसिंह राजपुरोहित, जालोर के पूर्व नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
वही 125 से अधिक ग्राम अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों का साफा व माला पहनाकर सम्मान सत्कार किया गया।
साथी वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने को लेकर चर्चा की गई। और वर्तमान प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और आमजन को मदद देने हेतु आहवान किया गया।
कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, छैलसिंह बिठुडा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोभा सुंदेशा, योगेंद्रसिंह कुम्पावत, आमसिंह परिहार, भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष गलबाराम मीणा, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, लक्ष्मी मीणा, सरोज चौधरी , शीला चौधरी ,लीला राजपुरोहित, दीपिका शर्मा, निराली गौड़, मंशा चौधरी, प्रेम सिंह मीठड़ी, दीपक मेघवाल, खिमाराम चौधरी, गजेंद्रसिंह डोडियाली, युद्धवीर राठौड़, जोगेंद्रसिंह राठौड़, मंगलाराम प्रजापत, महबूब खान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।