आहोर । महंगाई राहत शिविर सेदरिया बालोतान व पावटा गाँव में आयोजित हुआ । जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, मण्डल अध्यक्ष हस्तिमल सुथार,विकास अधिकारी मंशाराम माधव,शिविर संगठन प्रभारी बाबुसिंह बालोंत, ग्रामअध्यक्ष हनुमानाराम घाँची,पप्पूराम मीना,मनोहरसिंह,बाबूलाल गोमतीवाल ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड व भूमि बँटवारा प्रपत्र प्रदान किए।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सेदरिया सरपंच जगतसिंह व पावटा सरपंच तेजसिंह बालोंत ने की ।आहोर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम सेदरिया व पावटा के विद्यालय परिस व राजीव गांधी सेवाकेंद्र में मंहगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ।जिसमे आमजन ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ लिया।इस अवसर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही।जोशी ने बताया कि गहलोत ने इस बार परदेश में विकास की गंगा बहायी है।गहलोत ने प्रदेश में किसानों के लिये अलग से बजट व स्वास्थ्य के क्षेत्र में राइट टू हेल्थ का अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य है।उपस्तिथ लोगो ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार की इस तरह की योजना अपने आप में एक मिशाल साबित हुई है।इसी क्रम में मण्डल हस्तिमल सुथार ने कहा कि गहलोत द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से आमजन के चहरे पर रौनक़ देखने को मिल रही है।उक्त कैंप में गेनाराम मेघवाल,ईश्वर,रमेश बेदाना,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।