- Advertisement -
ससुरालवालों के खिलाफ कम दहेज के खातिर बेघर करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के पावा हाल बिठूड़ा पीरान निवासी एक विवाहिता ने न्याय की गुहार लेकर तखतगढ़ थाने का दरवाजा खटखटाया है। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पति एवं सास ने 3 लाख रूपये की मांग की। मांग पूर्ण नही करने पर उसके साथ मारपीट कर घर से बेघर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पावा हाल बिठूड़ा पीरान निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट पेश बताया कि 4 वर्ष पूर्व चेलाराम से हिन्दूजाति रीती रिवाज के अनुसार उनका विवाह हुआ था। दाम्पय जीवन के दौरान 3 वर्ष व एक 7 दिन की बेटियों को जन्म दिया। मेरी शादी के बाद से ही आरोपित पति चेलाराम एवं सास , जेठानी, ने हमेशा क्रूरतापूर्वक व्यवहार करतेे आए। पति शराब पीकर रोजाना मारपीट करता रहा। सास व जेठानी ने भी धक्का मुक्की कर मारपीट करती रही। 1लाख 70 हजार रूपये 3 वर्ष पूर्व पति चेलाराम व सासू को अदा किये। उस समय कन्या देवी साथ में थी। उसके बावजूद भी उसके साथ इन लोगों का करता पूर्व व्यवहार चलता रहा। 13जून को भी में पाली के बांगड अस्पताल में अपना इलाज करवाने गई थी। उस समय मेरे पति व एक अन्य वहा आए तथा मेरी माता के साथ धक्का मुक्की के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दोनो ने जान बचा कर पाली से तखतगढ़ आए। पुलिस ने पीडिता एवं उसकी माता मथुरा देवी के थाना का दरवाजा खटखटाने के बाद धारा 498 ए, 323, 504/34 भा.द.स. में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -