- Advertisement -
पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने माला, साफा व स्मृति चिन्ह् भेंट कर रक्तवीराें काे हाैंसला बढ़ाया
तखतगढ़(पाली)। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तवीराें का हाैंसला बढ़ाने बुधवार रात सुमेरपुर शहर के अार्य समाज सर्किल स्थित एक निजी हाेटल में जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान सुमेरपुर हरिशंकर मेवाड़ा की अाेर से रक्तवीर सम्मान समाराेह रखा गया। जिसमें सुमेरपुर-शिवगंज के 40 से अधिक रक्तवीराें का माला व साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह् भेंट कर बहुमान किया गया।
सम्मान पाकर रक्तवीराें के चेहरे खिल उठे। समाराेह में अतिथि के रूप में सीअाई रामेश्वर भाटी, बीडीओ साेहनलाल डारा, नेतरा सरपंच छगन साेलंकी, आयुष्मान हाॅस्पिटल के डा. आशीष माेदी, नरेश गहलाेत एवं लाॅयंस क्लब सुमेरपुर हिल्स चार्टर अध्यक्ष पंकजराज मेवाड़ा उपस्थित रहे। समाराेह का शुभारंभ अतिथियाें के स्वागत के साथ हुआ। राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान प्रदेशाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं घांची समाज प्रगति क्लब अध्यक्ष जयंतिलाल परमार ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला, साफा पहनाकर बहुमान किया। इसके बाद पूर्व प्रधान मेवाड़ा, सीआई भाटी, बीडीओ डारा समेत अतिथियाें द्वारा रक्तवीराें का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह् देकर बहुमान किया गया। तालियों के गड़गड़ाहट के साथ हाॅल गुंज उठा।
समाराेह काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने रक्तवीराें काे विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्हाेने कहा कि जहां जरूरत पड़ने पर मरीज के परिजन भी रक्त देने में पीछे हट जाते है वहां आप लाेग निस्वार्थ भाव से िबना जान-पहचान रक्तदान के लिए आगे आकर मानव धर्म निभा रहे है, यह कार्य सराहनीय है। रक्तदान से बढकर काेई दान नहीं है। उन्हाेंने कहा कि ईश्वर ने हमे इस लायक बनाया है कि हम रक्तदान कर दुसराें का जीवन बचाने में अहम याेगदान दे सके। रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियाें काे दूर कर अधिक से अधिक लाेगाें काे रक्तदान के लिए प्रेरित करे। उन्हाेंने सभी रक्तवीराें काे इसी तरह सेवा कार्य करते रहने की अपील करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीआई भाटी ने कहा कि आप भी वीराें की श्रैणी में शामिल हाे। अाप जाे कार्य कर रहे हाे वह भगवान ही कर सकता है। रक्तदान से बड़ा काेई पुण्यकार्य नहीं है।। ये मुहिम लगातार चलनी चाहिए। समाराेह काे बीडीअाे डारा, डा. आशीष माेदी, ने भी संबाेधित करते हुए रक्तवीराें का हाैंसला बढ़ाया। मंच संचालन सुनील अग्रवाल एवं माेहनलाल भाटी ने किया।
इन रक्तवीराें का बहुमान किया
-समाराेह में रक्तवीर जयंतिलाल परमार, जगदीश परमार, रमेश बाेराणा, शेषाराम परमार, शंकर बाेराणा, दिनेश राठाैड़, नरेश भाटी, माेहन भाटी, गजेन्द्र परिहार, शंभु परमार, प्रकाश साेलंकी, बाबुलाल राठाैड़, गाेविंद परिहार, कांतिलाल, गाेपाल भाटी, जाेरावरसिंह, नरपतसिंह, रामलाल, सुमित अग्रवाल, दीपक गाेयल, रवि साेनी, जितेन्द्रा अग्रवाल, जसवंत मेघवाल, सुनिल अग्रवाल, चंदनसिंह, कानसिंह, पंकजराज मेवाड़ा, मनीष साेनी, संजय साेलंकी, शंकर परमार, राजेश गहलाेत, जाेताराम भाटी, रतन नामदेव, महेन्द्र माली, राजु मिस्त्री, हितेश कुमावत, गाेपाल कुमावत, रमेश कुमावत, जितेन्द्र दत्ता का माला, साफा व स्मृति चिन्ह् देकर बहुमान किया गया।
- Advertisement -