- Advertisement -
तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने गुरूवार को जयपुर प्रवास के दौरान पशुपालन विभाग के शासन उप सचिव से मुलाकात कर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लापोद , बालराई और भांवरी गांव में पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों की चार दिवारी निर्माण हेतु 3.3 लाख प्रत्येक को कुल 9 लाख रूपये की स्वीकृती जारी करवाई है | विधायक ने पुर्व में इन गांवों में पशुचिकित्सा उप केन्द्रों के भवनो की स्वीकृती कराई थी और वर्तमान में इन भवनों का कार्य पुर्ण हो गया है भवनों की सुरक्षा हेतु चार दिवारी की आवश्यकता थी | जन सुनवाई में भी ग्रामवासियों ने इन भवनों की चार दिवारी की मांग की थी | चार दिवारी हेतु तीन-तीन लाख की प्रशासनिक व वितीय स्वीकृती राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जारी की गई है।शीघ्र ही टेन्डर आमंत्रित कर कार्य निर्माण करवाया जाएगा | विधायक कुमावत ने विधानसभा सत्र के दौरान पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से भेट कर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के धणा , सलोदरिया ,किरवा ,बिठुडा गाँवों में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की मांग की थी, जिस पर इन केंद्रों पर भी पशु चिकित्सा उपकेंद्रो की स्वीकृति मिल गई है| विधानसभा सत्र में भी हर ग्राम पंचायत में पशुचिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की मांग विधायक कुमावत ने प्रश्नों के माध्यम से उठाई थी और विधायक की मांग पर पशुपालन मंत्री ने धणा ,सलोदरिया , किरवा, बिठुडा गाँवों में पशुचिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृती दी है | पशुचिकित्सा उपकेन्द्र व चार दिवारी की स्वीकृती कराने पर पाली प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, रानी प्रधान श्याम कवर गिरधारी सिंह, सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कंवर गजेंद्र सिंह, विभिन्न गांवों के मंडल अध्यक्ष, सरपंचो व ग्रामवासियो ने विधायक कुमावत का आभार व्यक्त किया है।
- Advertisement -