सुमेरपुर सीओ के खिलाफ धमकाने व पिता को झूठे मुकदमें में फंसान का आरोप, एसपी से की शिकायत
– पावा सरपंच की बहन है शिकायतकर्ता
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पावा निवासी एक युवती ने एसपी गगनदीप सिंगला को शिकायत सौपकर तखतगढ़ थाने में एक दर्ज मामले में सुमेरपुर सीओ के खिलाफ सुमेरपुर सीओ के खिलाफ धमकाने व पिता को झूठे मुकदमें में फंसान का आरोप लगाया है। पावा सरपंच की बहन हीना राजपुरोहित ने शिकायत में बताया कि 6जून को एक मामला तखतगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया है। इस मामले में को लेकर शिकायकत्र्ता ने अंदेशा जताया कि आरोपी सुमेरपुर सीओ के क्लासमेट है, ऐसे में उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी। साथ ही, उनके परिवार को देख लेने की धमकी दी गई। शिकायत में बताया कि सुमेरपुर सीओ रजत विश्नोई द्वारा परिवार पर दबाव डालकर पूर्व में भी एक मामले का राजीनामा करवाया दिया था। अब इस प्रकार की आरोपी द्वारा पुनः हरकत करने पर मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि पिता प्रकाशसिंह को किसी झुठे मुकदमें में फंसाने जा सकता है। उन्होने निपष्क्ष अनुसंधान कराने एवं परिवार को धमकियों के चलते सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में सीओ के मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन, फोन नेटवर्क से बाहर बताया।