प्लस पोलियो अभियान व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की दी विधिक जानकारी
आहोर ।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा आदेशानुसार ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के अधीन ग्राम बेदाना खुर्द में रविवार को प्लस पोलियो अभियान के तहत विधिक जानकारी देकर जागरुक किया गया
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि आज भारत में प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने व अधिक से अधिक पांच साल से कम आयु वाले बच्चे को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई गई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के बताया गया।
वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत सामान्य बीमारियों से लेकर हार्ट स्टंट, बायपास सर्जरी, कैंसर और डायलिसिस जैसे गंभीर बीमारियों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा वहीं विधार्थियों को निःशुल्क विधिक जानकारी व सामान्य कानून की जानकारी देकर जागरुक किया गया
इस अवसर कार्यकर्ता पुष्पा मीणा,आशा सहयोगिनी कमला देवी, मुलाराम सहित बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।