भाद्राजून में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गाँवो के संग अभियान आयोजित
आहोर । (छगन रैडशाह)क्षेत्र के भाद्राजून में मंगलवार को महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गाँवो के संग अभियान आयोजित किया गया। जिसमें आहोर कांग्रेस युवा नेता खीमाराम चौधरी दीगाँव, सवाराम पटेल, भाद्राजून ब्लाक अध्यक्ष गलबाराम मीणा, मंडल अध्यक्ष कालुराम मेघवाल, आमसिंह परिहार, अम्रत प्रजापत, भरत सिंह, भाद्राजून सरपंच सुरेंद्र कुमार मीणा, विक्रम पटेल ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
इस अवसर पर आहोर कांग्रेस युवा नेता खीमाराम चौधरी दीगाँव ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही।
खीमाराम चौधरी ने भाद्राजून मंहगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग कैंप में शामिल होकर गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान खीमाराम चौधरी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गहलोत की योजनाओं से आमजन को राहत के साथ सामाजिक संबल भी मिल रहा है। आज गाँवो में आमजन की ज़ुबान पर गहलोत का नाम एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार गहलोत सरकार ने किसी को निराश नहीं किया है।
खीमाराम चौधरी ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार हमे गहलोत के माथे पर चौथी बार मुख्यमंत्री का ताज पहना कर सरकार पुनः बनानी है। वही उन्होंने कहा कि गहलोत द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से लगभग 5000/रुपए की प्रति महीने बचत होने से हर परिवार में ख़ुशी देखने को मिल रही है। इस बार गहलोत सरकार ने आमजन व किसानों के लिये बिजली में बड़ी राहत प्रदान की है।
इस दौरान कैंप में कांग्रेस युवा नेता खीमाराम चौधरी दीगाँव, सवाराम पटेल, भाद्राजून ब्लाक अध्यक्ष गलबाराम मीणा, मंडल अध्यक्ष कालुराम मेघवाल, आमसिंह परिहार, अम्रत प्रजापत, भरत सिंह, भाद्राजून सरपंच सुरेंद्र कुमार मीणा, विक्रम पटेल सहित कई लाभार्थी एवम विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का लिया संकल्प
खीमाराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार को भाद्राजून छात्रवास में सभी समाज के युवा साथियों ने बड़े जोश के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया साथ ही सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक करने के लिए घर घर जाने का आह्वान किया।