त्योहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक तहसीलदार ने किया फ्लैग मार्च
तखतगढ़ (पाली)। मंगलवार को सुमेरपुर तहसीलदार प्रांजल कंवर एवं पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत की उपस्थिति में आगामी मुस्लिम समुदाय के ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) व हिंदू समुदाय के गुरू पुर्णिमा पर्व को मध्यनजर रखते हुए सीएलजी सदस्यो,सौहार्द व संकल्प समिति सदस्यो, शान्ति समिति सदस्यों व गांव के मौजीज व्यक्तियो की बैठक रखी गई।
बैठक में आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। साइबर अपराध फ्रॉड को लेकर में जागरूक किया।सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट नही करने तथा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की अपील की गई। बैठक मे उपस्थित लोगो द्घारा आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्वक मनाये जाने का आश्वासन दिया। बैठक के बाद तहसीलदार प्रांजल कंवर के साथ कस्बा तखतगढ़ में फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार जीनगर ने बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार जताया। बैठक में भीम सिंह बलाना,सालूड़ाराम देवासी, देवाराम कुमावत, दीन मोहम्मद, हाजी मोहम्मद बरकत सिलावट, रमेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।