तखतगढ़ (पाली)। पूर्व उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पत्र लिखकर आगाह किया है कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के बांधों की फाटकों की जांच के साथ ही सम्बधित नहरों की सफाई तत्काल करवाई जावें।पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा कि हाल ही में आए बिफरजाॅय चक्रवात से हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र में जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है, जवाई की नहरों से होकर खेतों का बरसाती पानी निकला है। बलवना, जाखोड़ा, कोलीवाडा एंव तखतगढ़ सहित पूरे क्षेत्र की नहरों से बरसाती पानी का तेज प्रवाह हुआ है। इस सबको देखते हुए आगामी मानसून को भी ध्यान में रखकर नहरों की सफाई एंव मरम्मत शीघ्र करवाने की आवश्यकता है।राठौड़ ने पत्र में जिले की लचर विद्युत व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्धारा बिफरजाॅय चक्रवात की पूर्व सुचना के बावजुद विद्युत विभाग ने विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए कोई अतिरिक्त संशाधन की व्यवस्था नही की, जिसका परिणाम यह रहा कि सिमित संसाधनों के कारण सुमेरपुर, तखतगढ नगर सहित आस पास के सभी गांवों में तीन से पांच दिन तक ब्लैक आउट रहा है। उन्होनें आश्चर्य व्यक्त करते हुए लिखा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के बाला की ढाणी राजस्व गांव में तो पिछले 10 दिनों से ब्लैक आउट है। जिससे जनता में भारी रोष है, बिजली के अभाव में जन जीवन अस्तव्यस्त है, मौसम की मार, मच्छरों एंव उमस के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है! जो चिन्ता जनक है।राठौड़ ने कहा कि प्रकृति की मेहरवानी से इस वर्ष मानसून समय पर है, जल संशाधन विभाग किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने के लिए आवश्यक तैयारियां करें, स्थानीय नहरों की साफ सफाई के साथ ही, बांध के फाटकों की आयलिंग, ग्रीसिंग एंव मरम्मत करवाने का आग्रह किया।