तखतगढ़ पुलिस थाना को मिली सफलता: अपहरण के आरोपी गिरफ्तार
-घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के लापोद के समीप पैसो के हिसाब को लेकर एक अधेड़ से मारपीट कर कार में डालकर अपहरण कर ले जाने के दर्ज मामलेे में तखतगढ़ पुलिस थाना को सफलता मिली है।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है।
यह था मामला–
गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के गिरवर हाल लापोद निवासी सोहनलाल पुत्र कपुराराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 29जून को करीब 7-7.30 बजे शाम को वह कमठा काम लापौद मे करके घर जाने के लिए लापोद बस स्टेण्ड पर बैठा था। इस दरम्यान भंवरसिंह, जो फर्नीचर का काम करता है तथा दो अन्य व्यक्ति जिसमे एक का नाम मगजी ठेकेदार व तीसरे को नही जानता हूं।वे एक स्वीफ्ट कार लेकर आए।उसके साथ पुराने पैसो के हिसाब को लेकर गाली गलोच कर मारपीट की। बाद में जबरदस्ती उसे तीनो लोगो ने स्वीफ्ट कार मे डालकर लापोद से करीब तीन किलोमीटर धणा रोड पर शराब के ठेके के पास मारपीट करने के बाद धक्का देकर बाहर फेक दिया। उनका फोन में दो सीम थी। 6730 रुपये जबरदस्ती ले गये। जान से मारने की धमकी दी। तब वह वहाँ काफी देर वही पड़ा रहा। थोडी देर बाद पत्नी आई तथा अन्य लोगो ने मुझे वहा से मोटरसाईकिल पर बैठा के थाने लाए। पुलिस में रिपोर्ट पर धारा 323, 342, 365, 506, 382/34 भादस में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज की।
आरोपी यूं आए पकड़ में- करते हुए हैड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार,कांस्टेबल जेठा राम, हनुमानराम,चालक पूर्णमल की गठीत टीम द्वारा लगातार दिन रात कड़ी मेहनत कर घटना में प्रयुक्त वाहन व घटना में शरीक मुलजिमानो का पता लगाकर
सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार मुलजिमों के नाम मगाराम पुत्र जीवन राम जाति प्रजापत उम्र 37 साल निवासी राजलदेसर पुलिस थाना राजलदेसर जिला चुरू हाल मुण्डारा पुलिस थाना सादड़ी जिला पाली, भंवरसिंह पुत्र नारायण सिंह जाति राजपुत उम्र 37 साल निवासी पूसलू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर हाल मुण्डारा पुलिस थाना सादड़ी जिला पाली व अरविन्द कुमार पुत्र चम्पा लाल जाति वाल्मिकी उम्र 45 साल निवासी मुण्डारा पुलिस थाना सादड़ी को गिरफ्तार किया है।