–मानसिक विमंदित बच्चो को दिए उपहार
तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व उप- मुख्य सचेतक मदन राठौड़ के 69 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में सुमेरपुर विधानसभा के भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं व आम जन ने जगह जगह पर राठौड़ के जन्म दिवस उपलक्ष कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । राठौड़ ने अपने जन्म दिवस की शुरुआत अल-सवेरे गौशाला में गायों को लापसी व हरा चारा खिलाकर की। सुमेरपुर के जाखामाता मंदिर, भैरु चौक,आसाराम आश्रम,जालौर चौराया, उषापुरी गेट सहित कई स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ, युवा मोर्चा एवम आम जन द्वारा जन्म-दिवस उपलक्ष जनहितेषी कार्यक्रम आयोजित किए गए।आमजन द्वारा राठौड़ का साफा बन्धवाकर, पुष्प हारो, पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।युवा मोर्चा द्वारा केक काटकर बधाइयाँ दी। मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं भेट की । राठौड़ अपने कार्यकर्ताओं सहित शिवगंज रोड पर स्थित मानसिक एवं विमंदित विधार्थियो के विद्यालय छात्रावास विमंदितो से मिलने गए।उनके साथ अपना जन्म दिवस मनाया।उन्हें उपहार भेट किये। पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया। राठौड़ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भारत की मुहिम को आगे बढ़ाने हेतु राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करना स्वयं की निजी जवाबदारी एवं कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा करने के लिए पेड़ पौधे लगाना चाहिए । इस उपलक्ष में बिपरजॉय से पीड़ित कुछ लोगो से मिलकर उनको हुए आर्थिक नुकसान के संबंध में सरकार को अवगत कराकर जल्द ही सहायता दिलवाने बाबत आश्वस्त किया । आमजन द्वारा सुमेरपुर शहर में चरमराई बिजली व्यवस्था के संबंध में राठौड़ को बताने पर राठौड़ द्वारा तत्काल बिजली व्यवस्था को सुचारू करने हेतु बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया, इस कार्यक्रम में एडवोकेट गणपतसिंह राजपुरोहित, पार्षद वीणा देवड़ा, मनोहर देवड़ा, अमृत परिहार, एडवोकेट जितेंद्रसिंह राजपुरोहित रमेश राठौड़, नारायण लाल बोराणा, पुखराज चौधरी,सुरेश राजपुरोहित, भरतसिंह राजपुरोहित पालड़ी, विनोद पारख, पार्षद दिनेश मीणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरव राजपुरोहित, नरेश सांखला, दीपक माली, महावीर बोराणा, प्रकाश शाह मेवाड़ा,शैतान सिंह बिरोलिया, विनोद रावल, डाडमचंद जैन, कालूराम मारू उमेद राम कुमावत, मानसिंह देवरा, पुखराज कुमावत सहित कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।