- Advertisement -
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में खुलकर बोले विधायक लोढ़ा, भाजपा को कटघरे में किया खड़ा, मांगा जवाब
शिवगंज। (मनोहर सिंह राठौड़)
सिरोही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा ने सोमवार को उथमण टोल प्लाजा के समीप स्थित मातरमाताजी मंदिर परिसर में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पिछले २५ सालों में सिरोही-जालोर की जनता ने भाजपा के तीन सांसदों को लोकसभा में जीताकर भेजा है। इसमें से एक सांसद तो तीन बार जीत चुके है, मगर वे यह तो बताए कि इतने सालों में उन्होंने सिरोही जालोर के विकास के लिए केन्द्र सरकार से कौनसी ऐसी बडी योजना को स्वीकृत करवाया है जिससे इस लोकसभा क्षेत्र की दशा और दिशा बदल सके। इसके विपरित उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सिरोही विधानसभा क्षेत्र में करीब ३ हजार करोड़ के विकास के काम करवाकर जनता ने जिस उम्मीद के साथ वोट दिया था उसका कर्ज उतारने में कोई कमी नहीं रखी है।
लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा कि सिरोही-जालोर की जनता ने पहले बूटासिंह के सामने कैलाश मेघवाल को चुनाव जीता कर भेजा,लेकिन वे अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं कर सके। इसके बाद सुशीला बंगारु को चुनाव जीता कर भेजा। वे भी पांच साल खराब हो गए। ये सांसद इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई बडा कार्य नहीं कर सके। इसके बाद भी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने लगातार १५ साल तक देवजी एम पटेल को अपना सांसद चुना। विधायक ने कहा कि मेरा सवाल यह है कि कोई यह तो बताए कि इन सालों में भाजपा के इन सांसदों ने सिरोही-जालोर की जनता को कौनसी विकास की राह दिखाई है जिससे इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदल सके। यह विचारणीय प्रश्न है। जनता को यह सोचना होगा कि इतने सालों तक इन लोगों को चुनाव जीताने से फायदा क्या हुआ है।
कोरोना के समय कहां थे भाजपाई
विधायक लोढ़ा ने भाजपा नेताओं को कटघरे में खडा करते हुए कहा कि कोरोना के समय जब जनता अपने घरों में कैद थी, उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा था। अस्पतालों में कोरोना से पीडित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा था। प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उस समय भाजपा के ये नेता कहां थे, जो आज जनता की रहनुमाई का दावा करते है। विधायक ने कहा कि पूरे कोरोना काल में विपरित परिस्थितियों के बावजूद वे जनता के साथ खड़े थे। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए गुजरात, भीलवाडा, अजमेंर से प्रबंध करना पड़ा मगर किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी से मरने नहीं दिया। यह सिरोही की जनता काफी अच्छे तरीके से जानती है कि उन हालातों में कौन उनके साथ खडा था।
चुनी हुई सरकारों को गिराना भाजपा की आदत
विधायक लोढा ने कहा कि आज देश में किस तरह की परिस्थितियां बन रही है। आप किसी को चुनकर विधानसभा में भेजते है, ये लोग उस विधायक को ही खरीद लेते है। उन्होंने महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को खरीदकर वहां जनता की चुनी हुई सरकार ही बदल दी। राजस्थान में भी ऐसा ही प्रयास किया गया था। मगर आपने जो एक वोट निर्दलीय उम्मीदवार को दिया था वह काम आ गया। हमने सभी निर्दलीय विधायकों को संगठित किया परिणामस्वरूप गहलोत सरकार आज अपने पांच साल पूरे कर रही है। सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने गहलोत के भाई सहित कांग्रेस नेताओं के घरों पर ईडी व आयकर विभाग की रेड तक करवाई मगर कोई सफलता नहीं मिली।
भाजपा में अंर्तकलह सामने आ रहा है
इस मौके पर विधायक ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन्होंने पिछले साढे चार साल में जनता के लिए विधानसभा में एक शब्द भी नहीं बोला है, उन्होंने एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि हमने पांच साल में इतने काम किए थे। इसका उन्होंने जवाब देते हुए रिट्विट किया था कि जो काम आपने गिनाए है वे एक भी काम आपके नहीं थे। यदि इस पर सार्वजनिक चर्चा करनी हो तो जगह और समय आप ही तय कर ले, जवाब देने आ जाएंगे। आज तक कोई जवाब नहीं आया है। विधायक ने कहा कि प्रदेश भाजपा में जो अन्र्तकलह है वह सामने आ रहा है। उदयपुर, सिरोही व जोधपुर की सभा इसके उदाहरण है।
गहलोत देश की राजनीति का नायब हीरा
विधायक लोढा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश की राजनीति का नायाब हीरा बताते हुए कहा कि पिछले साढे चार साल में राजस्थान में विकास के जो काम हुए है वह भाजपा भी अपने शासन काल में करवा सकती थी मगर भाजपा को केवल सत्ता से सरोकार है विकास से नहीं। विधायक ने कहा कि कभी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे का सोचा नहीं था, मगर आपकी ताकत ने मुझे विधानसभा में भेजा। उसका कर्ज पिछले साढे चार साल से विकास के रूप में उतार रहे है। पेयजल का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष २००८ में शिवगंज की जनता को जवाई का पानी दिलाया। अब तहसील के ६८ गांवों को जवाई का पानी मिलेगा। इसके अलावा सिरोही तहसील के गांवों को जवाई का पानी दिलवाने के लिए २ करोड रूपए स्वीकृत हुए है। इसके लिए ४ माह में डीपीसी तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरोही व शिवगंज तहसील के लिए जवाई बांध से १ हजार एमसीएफटी पानी रिर्जव करवाया गया है।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी, मंडल अध्यक्ष पूरणसिंह बागसीन, तेजाराम मीना, नरपतसिंह, नारायणलाल रावल, पन्नाराम हीरागर, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, राजेन्द्रसिंह सांखला, सिरोही सभापति महेन्द्र मेवाडा, शिवगंज पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा सिलावट, पूर्व अध्यक्ष ममता चित्तारा, संध्या चौधरी, प्रकाश प्रजापति, कुशलसिंह देवडा, रितिक मेघवाल, निबांराम गरासिया, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, पीसीसी सदस्य हरीश राठौड, सुरेश सिंह राव, वेरसिंह देवडा, जितेन्द्रसिंह सगालिया, श्रवणसिंह कैलाशनगर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- Advertisement -