तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के उलालिया मार्ग पर मवेशियों को खेत में चराने की बात को लेकर किसान पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कस्बे के सैनिक कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय
पुखदास पुत्र नारायण दास ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 20जुलाई को वह अपने टीवीएस वाहन पर खेत जा रहा था। तब प्रकाश पुत्र नारायण दास भी साथ था। उलारिया जाने वाले रास्ते पर कबीर आश्रम जाने वाले रास्ते पर 9:30 बजे कश्मीर गीता का वास कस्बे के टास्कवावास निवासी दर्गाराम उर्फ गंगाराम पुत्र नवाजी भील ने रोका तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया।मेरा सिर फट गया।खून निकला। उस समय मोडाराम मगाजी कुमावत भी वहां पर मौजूद था। मेरे चोट पहुंचाकर दर्गाराम वहां से भाग गया। प्रकाश व मोडाराम ने संभाला तथा थाने लेकर आए। दरगाराम उर्फ गंरगाराम ने जानबूझकर दुश्मनी निकालने के लिए जान से मारने की तैयारी के साथ मेरे सिर पर वार किया। कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। दरगाराम रोजाना मेरे खेत में अपने पशु जानबूझकर डाल देता है तथा नुकसान करता है। इसलिए पिछले 2 दिन से उसको मना कर रहा था। जिससे वह मुझसे नाराजगी रखता है।इसी दुश्मनी के कारण जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से सिर पर चोट मारकर घायल किया है। पशु चराने से खेती में करीब 15000रुपये का मूंग की फसल चराई का नुकसान किया है। पुलिस ने आरोपी दरगाराम उर्फ गंरगाराम के विरुद्ध जान से मारने की नियत से मुझे रोक कर कुल्हाड़ी से सिर में चोट मारकर घायल करने का एवं अनाधिकृत मेरे खेत में पशु व मवेशी डालकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। पुलिस ने धारा 341,323,427,506,307 भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी दरगाराम उर्फ गरगाराम भील को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।