सिरोही( रमेश टेलर)। मंडवारिया के तीन बतीन चौराहा स्थित आश्रम में मेघमानव सेवा समिति की बेठक हंसाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समिति के सदस्यता अभियान शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया जिस में उपस्थित लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और आगे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए हर गांव गांव जाकर अभियान चलाया जाएगा वही सब की सहमति से समाज के देलदर निवासी बंशीलाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर समिति द्वारा ₹5100 का आर्थिक सहयोग किया गया
समिति द्वारा समाज में शुरू से समाज हित में काम करती है। मानव सेवा के लिए मेघ मानव सेवा समिति द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा 24 घंटे शुरू है शिक्षा के क्षेत्र में समिति छोटे बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटने का कार्य करेगी वही देश को शर्मसार करने वाली घटना मणिपुर को लेकर समिति द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिरोही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
बैठक में उपस्थित प्रभारी
हंसाराम, कांतीलाल, कानाराम,हकमाराम, हंसाराम सिंघल, डायालाल,गोमाराम, थानाराम, होबाराम समेत समिति सदस्य उपस्थित थे ।