Monday, December 23, 2024
Homeमौसमतखतगढ़ में बारिश से बच्चों ने नहाने का उठाया लुफ्त

तखतगढ़ में बारिश से बच्चों ने नहाने का उठाया लुफ्त

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़ (पाली)। रविवार को दिन भर खुले आसमान के बीच शाम को कल 7:00 बजे फिर बारिश का दौर शुरू हुआ बारिश में छोटे बच्चों ने नहाने का मजा लिया बरसात के चलते नगर वासियों को उमस से राहत मिली।दरअसल, काले काले बादलों के बीच बारिश का दौर चौथे दिन जारी रहा। बरसात से गलियों में पानी का बहाव दिखा।मौसम केन्द्र पहले ही कह चुका है कि 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और जिसका सीधा असर राजस्थान पर दिखाई देगा। राजस्थान में 24 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और माह के अंतिम दिनों में भारी से अति भारी बारिश प्रदेश के कई इलाकों को जलमग्न कर सकती है। उधर, यह भी कहा जा रहा है कि अगस्त की शुरूआत भी भारी बारिश के साथ हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में अच्छी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े