Monday, December 23, 2024
Homeमौसमसुबह से जमकर बरसे मेघ, लगातार 6 घण्टे बारिश से छलके जलस्रोत

सुबह से जमकर बरसे मेघ, लगातार 6 घण्टे बारिश से छलके जलस्रोत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भाद्राजून । कस्बे समेत आसपास के गांवों में बुधवार को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। भाद्राजून में करीब 6 घण्टे में 53 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार हुई बारिश से स्थानीय जलस्रोत ओवरफ्लो हो गए। वही आसपास के गांवों सहित क्षेत्रभर बारिश के दौरान खेतों में पानी का भराव हुआ। मेवासा नाल स्थित बरसाती झरनों में पानी का तेज बहाव शुरू हुआ। वही भाद्राजून ढाणी के मुख्य मार्ग पर तेज बारिश के दौरान खड्डों में पानी का भराव हुआ। सुबह से ही तेज बरसात शुरू हुई, ऐसे में लोग जहां थे वहीं ठहर गए। खुले में खड़े लोगों न आसपास की दुकानों में शरण ली। तेज बारिश के बाद भाद्राजून गांव स्थित प्राचीन बावड़ी, देवीनाडा समेत आसपास के तालाब तरबतर हुए। वही भाद्राजून ढाणी स्थित मुख्य बाजार का मार्ग, अस्पताल मार्ग, कुआरडा मार्ग, जोधपुर तिराया समेत विभिन्न जगह जल भराव हुआ। बरसात के बाद चहुंओर पानी ही पानी हो गया। गली-मोहल्लों में पानी बहने लगा। बारिश के बाद लोगों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े