Monday, December 23, 2024
Homeमौसमएसडीआरएफ ने रोहट की जलमग्न ग्राम दूदहिया में फंसे 13 ग्रामीणों का...

एसडीआरएफ ने रोहट की जलमग्न ग्राम दूदहिया में फंसे 13 ग्रामीणों का किया जीवित रेस्क्यू

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पाली । मंगलवार को सवेरे 08ः45 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम जिला पाली से भारी बरसात के कारण पुलिस थाना रोहट के अन्तर्गत जलमग्न ग्राम दूदहिया में कुछ ग्रामीणों के फंसे की सूचना एसडीआरएफ राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को मिलने पर टीम कन्ट्रोल रूम द्वारा कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार मानसून सत्र 2024 में आपदा राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ एफ कम्पनी जोधपुर की पुलिस थाना रोहट जिला पाली में तैनात रेस्क्यू टीम एफ-08 के प्रभारी कानि0 गणपत को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए।

रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ मंगलवार दोपहर 12ः00 बजे घटनास्थल पर पहुँचे। टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि पुलिस थाना रोहट जिला पाली के अन्तर्गत भारी बरसात के कारण ग्राम दूदहिया जलमग्न हो गया है। ग्राम दूदहिया में कुछ ग्रामीण फंसे हुए है। मोटर बोट की सहायता से ऑपरेशन को अंजाम दिया जायेगा। एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवान जयवीर, रामचन्द्र, रामरतन, दिनेश कुमार, रामसुख, मनोहर लाल, बिसनाराम, हीरालाल तथा दलपत सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले रेस्क्यू टीम ने मोटर बोट की सहायता से जलमग्न ग्राम दूदहिया में फंसे ग्रामीणों के पास पहुँची। उसके बाद टीम ने दूदहिया ग्राम में फंसे 13 ग्रामीणों को लाईफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सुरक्षित बचाये गये 13 ग्रामीणों में 05 पुरूष, 05 महिला व 03 युवती शामिल है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने जलमग्न दूदहिया गांव में फंसे कुल 13 ग्रामीणों को जीवित बचाकर एसडीआरएफ के स्लोगन ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता’’ को पूर्णरूप से चरितार्थ किया है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े