◆एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल, आहोर में पुलिस उप अधीक्षक गौरव अमरावत ने किया पौधरोपण
आहोर । एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल, आहोर में पुलिस उप अधीक्षक गौरव अमरावत ने पौधरोपण किया एवं छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करना एक सराहानीय कार्य है। इससे वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही हमें शुद्ध हवा भी मिलती है। पौधरोपण कर हम अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बना सकते हैं। इसलिए हमें जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।स्कूली बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में भी ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगवाएं।
निदेशक राहुल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विद्यालय में किसी विद्यार्थी के जन्मदिन के अवसर पर पौधा भेंट किया जाता हैं जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया जा सकें। छात्रा शिवांशी के जन्मदिन के अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक ने विद्यालय में पहुंचकर छात्रा को शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय द्वारा की जा रही पर्यावरण के प्रति जागरूकता की पहल को सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर आवड चारण, राजू सिंह चारण, रचना वैष्णव, राजू सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह , चंचल सोनी, खुशबु चौधरी, सुमन त्रिपाठी, रिया राज बालोत, विनोद कंवर एवं छात्र छात्रा मौजूद रहें।