◆कृषि के प्रति बालिकाओं का बढ़ रहा रूझान, सरकार दे रही 15 हजार का प्रोत्साहन
◆कृषि संकाय मे पढ़ने वाली छात्राओं को मिली 15 हजार की प्रोत्साहन राशि
भाद्राजून। राजस्थान सरकार कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को अधिक बढ़ाने व राज्य को कृषि क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के उदेद्श्य से कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके लिए उनको 15 हजार तक प्रोत्साहन राशि देकर सबल प्रदान किया जा रहा हैं। जिससे छात्राओं में कृषि के प्रति रूझान बढ़ रहा हैं।
अमर ज्योति स्कूल भाद्राजून में पिछले सत्र् 2023-24 में 11वीं व 12वीं मे कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं के खाते में 15 हजार की प्रोत्साहन राशि जमा होने पर छात्राओ ने कृषि विभाग व राजस्थान सरकार का आभार प्रकट किया हैं। छात्रा नीतु राजपुरोहित व अंकिता गोस्वामी ने बताया कि हमारे खाते में प्रोत्साहन राशि जमा होने से हमे काफी मदद मिलेगी। साथ ही राजस्थान सरकार से निवेदन रहेगा कि आगामी समय मे समय पर ही प्रोत्साहन राशि जमा होगी तो ओर भी ठीक रहेगा। हनुमानसिंह बिठू, निदेशक अमर ज्योति भाद्राजून ने बताया कि कृषि संकाय में बालिकाओं को प्रोत्साहन देने की राजस्थान सरकार की योजना वास्तव में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। सरकार को चाहिए कि हम योजना का धरातल पर खुब सारा प्रचार करे ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान बेटियां लाभान्वित हो सके। वहीं सरकार यह राशि समय पर उपलब्ध करवाये तो माहौल ओर उपयुक्त बनेगा।