आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला)उपखंड क्षेत्र के भूति ग्राम के पास से गुजरने वाली नदी में लगातार पानी के आवक मे बढोतरी होने पर किसानों के चेहरे पर खुशियाँ छाँई, इस बार निम्बेश्वर महादेव, बाबा गाँव, पावा से भूति, कवराडा की तरफ बहने वाली नदी इस बार सीजन में दुसरी बार नदी मे पानी की लगातार आवक से किसानों के चेहरें पर खुशियाँ चाहने लगी है.।वही नदी में पानी की आवक में बढोतरी की सुचना पर भाद्राजून क्षेत्र के भूति क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुँच आमजन से पानी से दूर रहने की अपील की गयी।