भाद्राजून । जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के नया रामा व भाद्राजून में मंगलवार को कड़े मुकाबले हुए। भाद्राजून के सरस्वती विद्या मंदिर में हो रही प्रतियोगिता में कुआरडा राजकीय विद्यालय के गजराजसिंह टेबलटेनिश में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्रप्त किया। वही कुश्ती छात्र वर्ग में भाद्राजून टीम ने बाजी मारी। जिसमे सज्जन राजपुरोहित, संदीप बिश्नोई, अरविन्द जाट विभिन्न भार में जिला स्तर पर प्रथम रहे। जुडो में 44 व 57 किलो में छात्रा वर्ग राजकीय उमावि भाद्राजून की पूनम व करिश्मा ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जगह बनाई।
वही हैंडबॉल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में बाला व केशवना की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर मैच जीते वही दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच हुए जिसमे केशवना ने धवला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही बाला ने भाद्राजून को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।