Tuesday, December 24, 2024
Homeजिलामोरली गांव में हुई चोरी की वारदात को लेकर एसपी से मिले...

मोरली गांव में हुई चोरी की वारदात को लेकर एसपी से मिले ग्रामीण, पर्दाफाश करने की मांग की

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

मोरली गांव में हुई लगातार 15 चोरी की वारदात 

7 दिन में खुलासा नही होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी चेतावनी ,

ग्रामीण पालड़ी एम पुलिस थाने का करेंगे घेराव 

पोसालिया/ सिरोही।   पालड़ी एम थानांतर्गत मोरली सहित आस पास के गांवों में लगातार चोरियां हुई है, जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि पालड़ी एम पुलिस ने अभी तक चोरों का पर्दाफाश नहीं करने पर लगातार चोरियों में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों में भयभीत का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर रविवार को ग्रामीण गोपाल भाई व गणपत भाई कुमावत नेतृत्व में ग्रामीण बड़ी संख्या सिरोही जिला मुख्यालय पहुंचकर चोरियों का पर्दाफाश करने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम खौड व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शीघ्र चोरियों पर्दाफाश करने को लेकर आश्वासन दिया। ग्रामीण गोपाल भाई कुमावत ने बताया कि दो साल में मोरली गांव 14 से 15 चोरियां हो चुकी है और भी एक पन्द्रह दिन पहले एक मकान में चोरी हुई। जिसमें मकान ताला तोड़कर 80 लाख के किमती जेवरात लेकर चोर फरार हो गए हैं, लेकिन पालड़ी एम पुलिस कार्यवाही करने बजाय हाथ पे हाथ धरी बैठी है, जिससे नतीजा यह है कि सरदारपुरा, अंदौर, अरठवाडा, उथमन इत्यादि गांवों चोरियों का लगातार इजाफा हो रहा है। ग्रामीणों ने पालड़ी एम पुलिस को चेतावनी दी है कि वें सात दिन के अंदर मोरली गांव के चोरियों का पर्दाफाश करें, नहीं सम्पूर्ण शिवगंज तहसील पालड़ी थाने का घेराव करेंगे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े