डीएमएफटी याेजना: विभिन्न विकास कार्याे की स्वीकृति जारी से जनता को मिलेगा फायदा – मेवाड़ा
तखतगढ़(पाली) जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा का पालडीजाेड़ ग्राम पंचायत क्षेत्र समेत विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी फड़ से विभिन्न विकास कार्याें की स्वीकृति जारी करवाने पर शनिवार काे अपने पैतृक गांव में बहुमान किया गया। इससे पूर्व बापूनगर, पालडीजाेड़, नेहरू नगर व धनापुरा के ग्रामीणाें ने खारा फार्म हाऊस पर पहुंचे। जहां जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा का माला व साफा पहनाया।बहुमान कार्यक्रम में पालडी जोड़ ग्राम पंचायत के सामने से गणेश मार्ग तक नवीन सड़क निर्माण के लिए 41.40 लाख की स्वीकृति, पालडीजाेड़-धनापुरा सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए 15.01 लाख की स्वीकृति एवं सुमेरपुर-तखतगढ़ सड़क पर बांकली मोड़ सुधार कार्य 30 लाख एवं राउमा विद्यालय पालडीजाेड़ में एक व बापूनगर राउप्रा विद्यालय में दाे कक्षा कक्ष निर्माण के लिए स्वीकृति जारी करवाने पर आभार जताया। इस दाैरान सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाड़ा व अन्य प्रबुद्धजनाें की भी बहुमान किया गया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि पिछले कई माह से ग्रामीणाें द्वारा पालडीजाेड़-धनापुरा सड़क पर बारिश के दिनाें में जल भराव से आवागमन बंद हाेने पर पुलिया निर्माण की मांग की जा रहीं थी। वहीं पालडीजाेड़ में स्थित अति प्राचीन जन-जन की आस्था के केन्द्र पर जाने के लिए कच्चा मार्ग जाे एनएच हाईवे काे जाेड़ता है जहां आवागमन में परेशानी हाेती थी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पुलिया निर्माण व गणेशजी मंदिर तक राेड़ निर्माण की स्वीकृति जारी करवाई गई। ग्रामीणाें ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा काे अपने क्षेत्र की अन्य समस्याएं बताते हुए समाधान करवाने की मांग की। जिस पर उन्हाेने संबंधित विभाग से मिलकर जल्द समस्याओ का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। पूर्व प्रधान ने उक्त स्वीकृति पर सीएम अशाेक गहलाेत व जिला कलेक्टर नमित मेहता का आभार जताया। सरपंच महेन्द्र सिंह मेवाड़ा ने ग्रामीणाें से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी याेजनाअाें का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। उन्हाेने ग्रामीणाें ने कहा कि ग्राम पंचायत संबंधित किसी भी समस्या के लिए अाप मुझे बेझिझक बताए समाधान करवाने का पुरा प्रयास करूंगा।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति खुलवाने की मांग रखी
सरपंच मेवाड़ा ने क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया से पालडीजाेड़ में भी क्रय विक्रय सहकारी समिति खुलवाने की मांग की ताकि किसानाें काे खाद-बीज व ऋण संबंधित कार्य के लिए पाेमावा समिति नहीं जाना पड़े। जिस पर मेडतिया ने जल्द स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। बैठक काे अन्य वक्ताअाें ने भी संबाेधित किया। गौरतलब है की गत 9 जून 2023 को जिला कलेक्टर पाली की अध्यक्षता में आयोजित डीएमएफटी काउंसिल बैठक में डीएमएफटी योजनान्तर्गत विभिन्न विकास कार्यो के प्रस्तावों के लिए अनुमोदन किया था। इन कार्यो की अभी वित्तीय स्वीकृति जारी हो गयी है जिसके शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कर कार्य शुरू करवा कर निर्माण शुरू किए जायेंगे। इस माैके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेपालसिंह पावा, मांगीलाल राजपुराेहित पुराड़ा, वार्ड पंच इंदूलाल, प्रताराम मीणा, कैलाश गाेयल, श्रीपालसिंह देवड़ा, कैलाश आदिवाल, भाेमाराम सेन, जीवनसिंह, गेमाराम देवासी, मांगीलाल, नारायण मीणा, कपूराराम मीणा, जवानाराम, नरपत सिंह धनापुरा, जगमालाराम देवासी आदि माैजूद रहे।