Monday, December 23, 2024
Homeहलचलबिठूड़ा पीरान' के समीप 'सड़क'की रपट में रहता है 'उफान'

बिठूड़ा पीरान’ के समीप ‘सड़क’की रपट में रहता है ‘उफान’

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

-एक माह से गांव का ‘ग्राम पंचायत’ मुख्यालय से कटा ‘सम्पर्क’

– विधायक ने करीब दस लाख की दी स्वीकृति

-पानी से गुजरने पर खराब हो रहे कई वाहन

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती अनोपपुरा ग्राम पंचायत के अधीन बिठूड़ा पीरान गांव के समीप सड़क की रपट में प्रतिदिन पानी उफान पर रहता है। ऐसे में ग्रामीणों का ग्राम पंचायत मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है। ग्रामीणों को अपने वाहनों को पानी से गुजारने पर दुपहिया एवं चैपहिया वाहन खराब हो रहे है। सावर्जनिक निर्माण विभाग की कथित उदासीनता के चलते पानी की समुचित व्यवस्था नही करने से आवागमन ठप हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जोराराम कुमावत ने 9जनवरी 2023 को विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत पुलिया निर्माण कार्य खालड़ा जाव के पास बिठूड़ा डामर रोड़ से अनोपपुरा की तरफ पर 9लाख 82हजार की अनुशंषा की।इसके बाद जिला परिषद ने 9मई 2023 को वित्तीय एवं प्रशासननिक सवीकृति जारी कर दी। लेकिन, सावर्जनिक निर्माण विभाग की जारी की। बावजूद आज दिन कार्यकारी एंजेसी ने निर्माण कार्य शुरू नही किया। जिससे ग्रामीणो को काफी परेशाानी उठानी पड़ रही है।

श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी- सुमेरपुर क्षेत्र की बिठूड़ा पीरान गांव वैसे तो आई माता वढ़ेर के आस्था स्थल है। ऐसे में आस्था स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऐसे मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

-इनका कहना है-विधायक महोदय ने तो स्वीकृति जारी कर दी। कार्यकारी एंजेसी ने निर्माण कार्य शुरू नही करने से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाने में उफानते पानी से परेशानी उठानी पड़ रही है। पीरोसा गोपालसिंह, सरपंच,ग्राम पंचायत अनोपपुरा।

पुलिया निर्माण का निविदा प्रक्रियाधीन है। इस मामले को मैं दिखाता हूं। प्रवीण कुमार सार्वजनिक निर्माण विभाग,सुमेरपुर

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े