भाद्राजून. कस्बे के हरि गीता छात्रावास भाद्राजून की अन्तरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज अमर ज्योति खेल मैदान में हुआ। प्रभारी शेलेन्द्र पूरी ने बताया कि दो दिन के अवकाश के दौरान छात्रों में खेलो के प्रति रुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हनुमान सिंह बिठू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें बॉलीबाल, खो खो व कब्बडी के रोचक खेल हुए। जिसमे बॉलीबाल में प्रताप दल व कब्बडी में भगत सिह दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही कुलदीप, प्रदीप, श्रीपाल व चंद्रभान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। प्रतियोगिता के दौरान अमर ज्योति संस्था द्वारा खिलाड़ियों पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके कई सारे शिक्षक, अभिभावक व छात्र मौजूद रहे।