तखतगढ़ (पाली)।दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन 7अगस्त को किया गया। शिविर के प्रथम दिन 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए व उनमे से 24 आवेदनों को स्वीकृत किया गया।स्ट्रीट वेंडर्स को बताया गया कि जल्द से जल्द उनके बैंक खाते में ऋण राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।जिससे की उन्हें व्यवसाय करनें में आसानी हो सकेगी। सामुदायक संगठक पूजा रावल ने बताया गया की स्वनिधि से स्मृद्धि कैम्प का आयोजन दिनांक 12अगस्त तक किया जायेगा।जिसमें समस्त स्ट्रीट वेंडर्स को अधिक से अधिक आवेदन करवाकर योजना का लाभ लेने के निर्देश दिये गये ।