राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जालोर 7 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल-2023 के तीसरे दिन जिले में कलस्टर व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
ओलंपिक खेलों के दौरान ग्राम पंचायत भालनी में रस्साकशी व वॉलीबॉल के मैच का आयोजन हुआ जिसमें रस्साकशी में जगरूप की ढाणी की महिलाओं ने बाजी मारी वही ग्राम पंचायत रंगाला में कबड्डी (पुरुष वर्ग), जैसावास में वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग), चैनपुरा में कबड्डी (महिला वर्ग) लाखणी में खो-खो व शूटिंग वॉलीबॉल, सेवड़ी में फुटबॉल व खो-खो, वाडा नया में कबड्डी (महिला वर्ग) एवं कावतरा में खो-खो, कॉलेज ग्राउंड जालोर में टेनिस क्रिकेट बॉल के मुकाबले आयोजित हुए जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ अपने दमखम दिखाया।
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के दौरान भीनमाल के विकास भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुराद खां एण्ड पार्टी द्वाराव केसरिया बालम पधारो म्हारे देश…. गीत तथा साक्षी एण्ड पार्टी द्वारा कुरजा सामूहिक नृत्य पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।