आहोर। चरली ग्राम पंचायत में राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने सअंस्थागत संवाद करते हुए बताया की पालनहार योजना राजस्थान ऐसे बच्चो के लिए शुरू की गई है जो अनाथ हो या जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी हो राज्य के ऐसे अनाथ बच्चो की परवरिश करने वाले पालनहार को राज्य सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।0 से 6 वर्ष के बच्चो को 750 एवं 6 से 18 वर्ष तक बच्चो के 1500 रु. कर दिए है जिससे राज्य के अनाथ बच्चो को अधिक से अधिक लाभ पहुचाया जा सके।
वहीं बैठक में डॉ भीमराव अंबेडकर उधम प्रोत्साहन योजना,इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाएं।
इस दौरान विसाराम देवासी,जगदीश परमार,रगाराम सुथार,लालाराम मीणा,तरुणा प्रजापत,कोमल सुथार,नीलम सुथार,प्रवीणा प्रजापत,रवीना जोगसन,हीना प्रजापत,चंदा मीणा,रिंकू सुथार,समेत तादाद ग्रामीण उपस्थित रहे।
पालनहार योजना से अनाथ बच्चो को मिलती खुशियाँ सारी – सिंघल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -