फुटबॉल व बॉलीवाल के खिलाड़ी के अभाव में टीमों का गठन तक नही
तखतगढ़ (पाली)। देशभर में क्रिकेट के प्रति जोश एवं जुनून बरकरार है। ऐसा ही जोश तखतगढ़ में आयोजित 6 दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में दिख रहा है।यहां भी क्रिकेट के प्रति युवाओं का क्रेज बना हुआ है। सबसे ज्यादा पंजियन होने से खेल प्रभारियों ने 22टीमों गठन किया। इसके बाद खेल खेले गए। बुधवार को सेमी फाइनल खेल गया। गुरूवार को फाइनल मैच कोड नबंर 55863 व कोड नबंर 53391 के बीच होगा। वही, कम पंजियन से बास्केट व बॉलीवाल के खिलाड़ियों के अभाव में टीमों का गठन तक नही हो पाया। ऐसे में कई खिलाड़ी वंचित खेलने से वंचित रहने लगे है। इधर, खेल प्रभारियों द्वारा पंजियन करवाने वालों के सम्पर्क कर बुलावा भी दे रहे है। लेकिन, वे कारणवश नही आ रहे है।
क्रिकेट एक परिचय : क्रिकेट एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल है जिसकी शुरुआत दक्षिणी इंग्लैंड में हुई थी। इसका सबसे प्राचीन निश्चित तिथि 1598 में मिलता हैए अब यह 100 से अधिक देशों में खेला जाता है। प्रत्येक दल में 11खिलाड़ी है।सबसे पहले 16वीं शताब्दी में दक्षिण व पूर्व इंग्लैंड के बीच खेला गया।