Tuesday, December 24, 2024
Homeप्रशासनचुनाव संबंधी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

चुनाव संबंधी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

आहोर । विधानसभा क्षेत्र 141(आहोर ) में नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । पंचायत समिति आहोर के सभागार में हितेश त्रिवेदी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर हुआ।

विधानसभा आम चुनाव- 2023को स्वतंन्त्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने एवं विधानसभा क्षेत्र आहोर (141) के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) जालोर द्वारा नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य तौर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित अद्यतन परिपत्रों , आदेशों , मैनुअल ,वल्नेरेब्लिटी मैपिंग ,वीएम -1रिपोर्ट इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही ईवीएम ,वीवीपेट,बीयू एवं सीयू मशीनों के प्रयोग,पोलिंग बूथों पर बांधा उत्पन्न करने , कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को धैर्यपूर्वक नियंत्रण करने संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दी गई। उक्त प्रशिक्षण में नियुक्त 26 सेक्टर अधिकारी एवं 26सेन्टर पुलिस अधिकारियों को A.L.M.T.प्रशिक्षक भरत शर्मा , पुष्कर राज सुथार एवं पारसमल गर्ग द्वारा अलग अलग विषय वस्तुओं पर जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदार गेनाराम मीणा,नायब तहसीलदार (चुनाव) जोताराम मीणा,चुनाव शाखा से गणपतसिंह (प्रधानाध्यापक) सुरेन्द्र कुमार (अध्यापक) इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े