तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने जयपुर प्रवास के दौरान पशुपालन विभाग के शासन उप सचिव कश्मी कौर से मिलकर खिन्दारा गांव में पशु उपचिकित्सा केन्द्र के भवन निर्माण कार्य हेतु निर्माण राशि की स्वीकृती नाबार्ड योजना में ग्रामीण आधारभूत विकास निधि परियोजना अंतर्गत स्वीकृत कराई है | इसके साथ ही उक्त पशु केंद्र हेतु पशुधन सहायक की भी नियुक्ति करवाई है | गौरतलब है कि विधायक के प्रयासो से पिछले दो वर्षो में खिन्दारा गाँव, टेवाली, धणा, सलोदरिया, किरवा, बिठुडा, खिमाडा, बामनेरा, ढोला में पशु उप चिकित्सा केन्द्रों की स्वीकृती करवाई थी | इन केन्द्रों पर पशुधन सहायक लगाने व भवन निर्माण की स्वीकृती की मांग शासन उप सचिव व पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया से पूर्व में कई बार कर चुके है, जिसमे से खिन्दारा गाँव में एक पशु चिकित्सा उप केन्द्र भवन निर्माण हेतु निर्माण राशि की स्वीकृति नाबार्ड योजना के तहत करवाई है| भवन निर्माण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से कराया जायेगा | खिन्दारागाँव में पशु चिकित्सा उप केन्द्र पर पशुधन सहायक लगाने व भवन निर्माण की स्वीकृती कराने पर सिन्दरू सरपंच चौथी देवी देवासी, उपसरपंच जितेन्द्र सिंह सहित समस्त खिन्दारा गाँव ग्रामवासियों ने विधायक कुमावत का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है |