Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमपिचावा तिहरे हत्याकाण्ड में जमानत से फरार आरोपी सहित चार गिरफ्तार

पिचावा तिहरे हत्याकाण्ड में जमानत से फरार आरोपी सहित चार गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ पुलिस ने छह साल पूर्व पिचावा के चामुंडा माता मंदिर में तिहरे हत्याकाण्ड में जमानत से फरार आरोपी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दरअसल,पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए गए एक दिवसीय हार्डकोर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेन्श के सम्बंध में विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना तखतगढ़ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटी पारसमल को गिरफतार किया गया। वर्ष 2017 में पिचावा के माताजी मंदिर में हुए तिहरा हत्याकाण्ड तथा डकैती की घटना में अभियुक्त पारसमल तथा अन्य 7 अभियुक्तों को गिरफतार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया था। आरोपी पारसमल पुत्र मुलाराम जाति माली निवासी वराडा बरलुट जिला सिरोही जो न्यायालय से जमानत के बाद फरार चल रहा था तथा न्यायालय में तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था । न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्टैण्डिंग वारंट जारी किया गया था । स्थाई वारन्टी पारसमल वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। जो नकबजनी आदि कई अन्य प्रकरणों में भी विभिन्न थानों में अभियुक्त रहा है। जो पुलिस थाना बरलुट का हिस्ट्रीशीट भी है। विशेष अभियान के दौरान गांव वराडा पुलिस थाना बरलुट जिला सिरोही में तलाश कर गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े