Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमदेवर ने की भाभी की पिटाई,मामला हुआ दर्ज

देवर ने की भाभी की पिटाई,मामला हुआ दर्ज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़ (पाली)।थाना क्षेत्र के पावा गांव में बीती रात को एक देवर ने 50 वर्षीय भाभी की पिटाई कर दी। लहूलुहान भाभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने थाना प्रभारी को रिपोर्ट पेश की‌। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पावा निवासी सवीतादेवी माली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपने परिवार सहित गाँव पावा में बेरा धोणावा पर रहवास करती है। इसी बेरे पर देवर श्रवण कुमार पुत्र रामाजी माली भी रहता है, जो आदतन बदमाश व झगडालू प्रवृत्ति का है। जो बिना किसी औचित्य के पारिवारिक रंजिश रखता है तथा पारिवारिक शत्रुता के रहते बीती रात्री के करीब 10 बजे घर मे कुछ घरेलू काम कर रही थी। पति गाँव मे सामाजिक समारोह मे गये हुए थे। वह अकेली ही घर पर थी, तो देवर श्रवण कुमार हाथ में लाठी भाटा लिये घर मे प्रविष्ठ हुआ व माँ-बहन की गन्दी गन्दी गालियां दी।मेरे साथ हाथापाई करते हुए मेरे साथ लाठी से मारपीट की। मुझे बालो से पकड़कर घसीटते हुए मेरे घर से बाहर ले आया।ओरणा व बाल खिंचकर मेरी लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े