- Advertisement -
‘चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारीयों ने ली प्रतिज्ञा
कैलाश नगर/ सिरोही(मनोहर सिंह राठौड़)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त 2022 को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाता है जिसे राजपत्रित अवकाश होने के कारण आज मनाया गया।
संयुक्त निदेशक जोन जोधपुर डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य भवन में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारीयों द्वारा एकत्र होकर सद्भावना दिवस पर भावनात्मक एकता और सद्भावना संदेश देने वाली प्रतिज्ञा ली गई।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया किस्वास्थ्य भवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सदभवाना दिवस की प्रतिज्ञा ली गई।
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, डीपीसी जिला औषधि भंडार डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, कार्यालय वरिष्ठ सहायक मनिषपाल सिंह, कनिष्ठ सहायक नरेशदान चारण, विष्णु कुमार, महेश कुमार व जिला आईईसी कोऑर्डिनेटर दिलावर खां के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
- Advertisement -