तखतगढ़/सुमेरपुर (पाली)।समीपवर्ती बालराई के डावेश्वर मन्दिर में विधानसभा चुनाव- 2023 के विधान सभा निर्वाचन को लेकर मीणा समाज की सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में समाज के लोगों ने दोनों राष्ट्रीय दलों से टिकट के मांग रखी।टिकट नहीं मिलने की स्थिति में तीसरी पार्टी से अन्य जातियों से गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बैठक में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 45हजार से 50हजार मीणा समाज के मतदाता निवासरत है।
हैं। बैठक में गुड़ा एंडला निवासी व सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक बीजाराम मीणा को आम सहमति से विधायक पद का उम्मीदवार घोषित करने का बैठक में निर्णय लिया। मीणा को दोनों राष्ट्रीय दलो के टिकट की मांग की रखेगे।बैंठक में निर्वाचित सरपंचगण, जन प्रतिनिधिगण,मीणा पंच पटेलो ने भाग लिया। बैठक में करीब ढाई से तीन हजार मीणा समाज पंच पटेलो ने हिस्सा लिया।