जिले की तीनों सीटों में से दो भाजपा व एक कॉंग्रेस के हाथ लगी
सिरोही – (रमेश टेलर) सिरोही जिलों की तीनों विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुये जिसमे सिरोही शिवगंज विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार ओटाराम देवासी व पिंडवाड़ा आबू से भजाप के समाराम गरासिया भारी लीड से विजय हुये तो वही रेवदर विधानसभा से इस बार कॉंग्रेस के मोतीलाल कोली 2929 से विजय घोषित हुये।
जिलामुख्यालय के नवीन भवन कॉलेज में शुबह 7 बझे से ही मत गणना का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी की देख रेख में शरू हुआ, इस दौरान जैसे जैसे अलग अलग राउंड के रुझान आने लगे वैसे वैसे कार्यकर्ता जम कर नारे बाजी करते नजर आये।।
सिरोही से भाजपा उम्मीदवार ओटाराम देवासी के विजय की घोषणा होते ही अहिंसा सर्कल पर भाजपा समर्थकों ने जम कर आतिशबाजी कर नारे लगाए साथ ही एक दुजे तो बधाई देते नजर आये।।
इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के आलाधिकारीओ के साथ जवान तैनात नजर आये।