तखतगढ़ (पाली)। विधानसभा चुनावों में सुमेरपुर से भाजपा के जोराराम कुमावत के दूसरी बार विधायक के लिए जीतने के बाद तखतगढ़ में भाजपाइयों में जीत का जश्न मनाया है।कस्बे के महाराणा प्रताप चैक पर पटाखें छोड़कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। पदाधिकारियों ने कमल का झंडा लहराते हुए ढ़ोल एवं थाली पर नृत्य किया।
इससे पूर्व नगरवासियों एवं भाजपाइयों की टीवी एवं मोबाइल से आॅनलाइन आंकड़ों पर निगाहे रही। कुमावत के 18वे राउंड में मिली बढ़त के बाद जीत के रूप में निश्चित होकर ढ़़ोल एवं थाली मंगवाई। बाद में महाराणा प्रताप चैक पर जश्न मनाया।