Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनविधानसभा चुनाव के मतगणना दिवस के दौरान यातायात व्यवस्था का रूट किया...

विधानसभा चुनाव के मतगणना दिवस के दौरान यातायात व्यवस्था का रूट किया डायवर्ड 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालौर शहर में विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना दिवस के दौरान यातायात व्यवस्था 

जालोर  । जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना दिवस 03 दिसंबर को जालोर शहर में कानून व्यवस्था हेतु यातायात व्यवस्था का बंदोबस्त निम्न प्रकार किया गया है । आमजन एवं कार्यकताओं/वाहन चालकों से अपील है कि मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाये रखना सुनिश्चित कर पुलिस व्यवस्थाओं में सहयोग करें।
इस प्रकार रहेगी शहर में यातायात व्यवस्था –
1.आहोर-बिशनगढ़-बालोतरा /सायला रूट के तमाम वाहन जालोर शहर पंचायत समिति रोड़ से होते हुए रेल्वे फाटक ,महेशपुरा,बांदनवाड़ी,
गोदन होते हुए आहोर पहुंचेंगे तथा आने वाले वाहनों का रूट भी यही रहेगा।
2.आहोर-भीनमाल रूट वाले सभी वाहन लेटा जीएसएस से धवला गोल निबंडी ,थर्ड फेज होते हुए गुजरेगे।
3.भीनमाल से बाड़मेर /बालोतरा रूट वाले सभी वाहन मीरा दातार -अस्पताल चौराहे -आहोर चौराहे -रेल्वे स्टेशन -पंचायत समिति (बाईपास ) होते हुए बाड़मेर/बालोतरा की तरफ जाएंगे तथा भीनमाल की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट भी यही रहेगा।
4.दिनांक 03/12/2023 को सुबह 5.00बजे से सायं 7.00बजे तक (मतगणना समाप्ति) तक आहोर सर्किल से कालेज तिराहा /भीनमाल बाईपास(राजेन्द्र नगर गली तक) महिला कालेज का रोड़ पुर्णतया बंद रहेगा ।इस दौरान वाहनों एवं पैदल यात्रियों के आवागमन पर पुर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
5.मतगणना के दौरान भीनमाल -रानीवाड़ा-सांचौर की तरफ से आने वाले कार्यकताओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भगतसिंह स्टेडियम राजेन्द्र नगर में रखी गई है।
6.आहोर -सायला की तरफ से आने वाले एवं जालोर शहर के कार्यकताओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नेहरू उद्यान के आगे एवं शिवाजी नगर में खाली स्थानों पर रखी गई है ।
यह आमजन की सुविधा हेतु जनहित में यातायात पुलिस द्वारा प्रसारित किया गया है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े