तखतगढ़(पाली)। कस्बे के गौरव पथ राष्ट्रीय राजमार्ग 325हनुमान मंदिर चौराहा व नयाखेड़ा मार्ग पर दो अलग- अलग हादसों में पिता पुत्र समेत चार जने घायल हो गए। सूचना पर चारों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि कस्बे के गौरव पथ राष्ट्रीय राजमार्ग 325हनुमान मंदिर चैराहा पर बोलेरों व बाइक की टक्कर में जालोर जिले के आहोर उपखंड के सेदरिया बालोतान निवासी पिता रमेश कुमार पुत्र केसाराम राणा एवं पुत्र राजू के साथ बलाना मार्ग से गौरव पथ पर आ रहे थे।पीछे से बोलेरों ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे पिता रमेश कुमार एवं पुत्र राजू एवं बोलेरों में सवार गोगरा निवासी बुजुर्ग मोहनलाल पुत्र खीमाराम बावरी घायल हो गए।
पादरली मार्ग पर बबूल के पेड़ से टकराया– कस्बे में शनिवार शाम को कस्बे के पादरली मार्ग धवलिया चैकी के समीप बबूल के पेड़ से टकराने से गोगरा मार्ग होकावा मोहल्ला निवासी नेकाराम घांची घायल हो गया। सूचना पर प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया।
हादसों का केन्द्र बना गौरव पथ बलाना मार्ग चैराहा – कस्बे से गुजरते राष्टीय राजमार्ग 325 गौरव पथ बलाना मार्ग चैराहा हादसों का केन्द्र बना हुआ है।इस राजमार्ग पर पूर्व में कई हादसे हो चुके है। पांच की मौत भी हो चुकी है। नगरवासियों ने स्प्रीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।