आहोर । भाद्राजून में स्थित थड़िया के पहाड़ी जंगल एरिया शुक्रवार को दहक उठा। आग दोपहर करीब 11.50 से विकराल रूप लेने लगी ,हवा के साथ यह कही हेक्टेयर तक फैल गई। आग से कई पेड़ पौधे जल गए। हालांकि सूचना पर पहुंचे अधिकारियों कीे ग्रामीणों के सहयोग से करीब आग पर का काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है वन अधिकारी सन्तोष राठौड ने बताया- के आग पर काबू पाने के लिए अपने स्तर पर वह ग्रामीण के सहयोग से पानी की टेकरो की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है और दमकल विभाग को व भाद्राजून पुलिसथाने कोभी सूचना दी गई है।