–26दिसबंर को लोक सूचना जारी होगी
-पूर्व में पालिका के चुनावों को विधानसभा चुनाव के कारण किए थे स्थगित
तखतगढ़ (पाली)। नगरपालिका के वार्ड संख्या 17 के उप चुनाव 10जनवरी को होगे। 11जनवरी को मतगणना होगी। विधानसभा चुनावों को लेकर उप चुनावों को चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिए थे। ऐसे में अब पुनः स्थगित उप चुनाव को लेकर तिथि का परिपत्र जारी किया है।राज्य चुनाव आयोग के जारी परिपत्र में बताया कि अधिसूचना 26दिसबंर जारी होगी। 30दिसबंर को नामांकन भरे जाएगे। एक जनवरी को नामांकनों की जांच होगी।3जनवरी को अभ्यार्थियों द्वारा नाम वापसी एवं 4जनवरी को चुनाव चिन्ह आंवटित होगा। दरअसल, नगरपालिका के वार्ड संख्या 17 के पार्षद लादूराम मीना का 23अगस्त माह में निधन हो गया था।ऐसे में निधन की सूचना स्वायत्त शासन विभाग को भिजवाई गई थी। उसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ने 5नवबंर को चुनाव के मतदान की तिथि घोषित की। लेकिन, विधानसभा चुनावों को लेकर उपचुनाव स्थगित हुए। अब राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार रात को उपचुनावों को लेकर तिथि घोषित कर दी है।
यहां होगें उप चुनाव– अजमेर जिले के केकड़ी नगरपालिका के वार्ड संख्या 9, बांसवाड़ा नगरपालिका के वार्ड संख्या 9, बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 3,दौसा जिले के महवा नगरपालिका के वार्ड संख्या14, धोलपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 51, डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन नगरपालिका के वार्ड संख्या 7, पाली जिले के तखतगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 17, सवाई माधोपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 5 में पद रिक्त है।