दूूसरी जीतने के बाद के बाद भाजपाइयों ने रखा बहुमान कार्यक्रम एवं जुलूस कार्यक्रम
तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से दूसरी बार विधायक पद से विजयी होने एवं प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद सोमवार शाम पांच बजे तखतगढ़ आएगें। पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत ने बताया कि सोमवार शाम को तखतगढ़ चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से विजयी जुलूस के रूप में विधायक जोराराम कुमावत पुलिस थाना रोड़ होकर महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगे। जहां नगरपालिका एवं भाजपा मंडल के तत्वावधान में 51किग्रा की माला पहनाकर बहुमान किया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष रांकावत ने बताया कि विधायक पैदल मुख्य बाजार होकर नागचौक पहुंचेगें। कुमावत समाज एवं व्यापार संघों के अलावा अन्य संगठनों द्वारा भी बहुमान कार्यक्रम प्रस्तावित है।
नगर के मुख्य सड़क की सफाई जोरों पर- नगर के प्रवेश द्वार चौराहा से विधायक कुमावत के जुलूस कार्यक्रम को लेकर पालिका प्रशासन ने बतौर सफाई कर्मचारियों ने डिवाइडर निर्माण को लेकर पौधों के लिए खोदे गए गड्ढ़ों की मिट्टी को हटाने एवं सफाई शुरू करवाई है।