तखतगढ़ (पाली)। मौसम में बदलाव का दौर लगातार जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार सुबह घना कोहरा रहा है। हालांकि दोपहर को तेज धूप रही। कस्बे से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर वाहनचालकों को लाइटें जलाकर चलाने को मजबूर रहे। मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते से तापमान में गिरावट के साथ ठंड में बढ़ोत्तरी होने के आसार है। फिलहाल आगामी 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज होना शुरू हो जाएगी। इस अवधि में कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी होने से किसानों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। जवाई कमां डमें खेतों में नमी के कारण कई खेतों में बुआई करने में भी देरी हो रही है।