–12दिसबंर से कमांड में लागू होगी बाराबंदी
तखतगढ़ (पाली)। जवाई बांध से मौसम बदले मिजाज के चलते अब समय में बदलाव किया है। सोमवार को सुमेरपुर जल संसाधन विभाग में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों की बैठकल लेकर समय में बदलाव किया है। जवाई बांध के अधिशासी अभियंता गंगाराम सुथार ने बताया कि कमांड़ में दूसरी पाण का पानी 11दिसबंर को खोला जाएगा। 12दिसबंर से खेतों में बाराबंदी लागू होगी। दअरसल, इस बार जवाई बांध लबालब भरा। ऐसे में किसानों के लिए 44सौ एमसीएफटी पानी दिया गया। 3नवबंर को पहली पाण का पानी के लिए बांध का गेट खोला गया। 26नबंवर को कमांड में बारिश एवं मौसम के बदले मिजाज के चलते खेतोें में नमी होने लगी। ऐसे में उपयोक्ता संगमों के अध्यक्षों की सोमवार को बैठक रखकर जल संसाधन विभाग ने समय में बदलाव किया है। प्रति माह की 3 तारीख को खुलने वाले पाण के लिए दूसरी पाण 11दिसबंर को खोलना प्रस्तावित किया है।ऐसे में सर्व सहमति से निर्णय किया गया। सोमवार को सुमेरपुर जल संसाधन विभाग में जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों की बैठकल लेकर समय में बदलाव किया है।
