–उत्साहित समर्थकों एवं भाजपाइयों ने पहनाई माला
-भगवा साफे के बीच हाथ जोड़कर आभार जताते दिखे विधायक
-दूसरी बार विधायक के पद से विजयी होने के बाद पहुंचे तखतगढ़
तखतगढ़ (पाली)। भाजपाइयों व समर्थकों के सिर पर पहने भगवा साफे…, चुंडा की गेर पर नृत्य करते कलाकार.., डेढ़ किमी तक सड़क पर गुलाब की पंखुड़िया बिखरते युवा…, सिक्ख बैडं पर थिरकते कलाकार.., जुलूस के दौरान जगह जगह पर गूंजते आतिशबाजी के पटाखे.., रथ में सवार नगरवासियों का हाथ जोड़कर विजयी बनाने का आभार जताते विधायक जोराराम कुमावत..। कमोबेश ये नजारा सोमवार शाम को तखतगढ़ कस्बे के चौराहे से रवाना हुए सुमेरपुर से भाजपा से दूसरी बार विजयी हुए विधायक जोराराम कुमावत के स्वागत जुलूस में देखने को मिला।
दरअसल, भाजपा नगर मंडल एवं नगरपालिकाध्यक्ष एवं पार्षदों ने तखतगढ़ में विधायक जोराराम कुमावत के जुलूस को लेकर विधायक से सहमति मांगी। इस सहमति के बाद ऐतिहासिक जुलूूस निकालने के लिए भाजपा मंडल के अध्यक्ष मनोज नामा एंव पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत एवं पार्षदों ने कार्ययोजना बनाई। ऐसे में चुंडा की गेर के कलाकारों एवं सिक्ख बैडवादकों को बुलाया।साथ ही,गुलाब के फूलों एंव आतिशबाजी के साथ समस्त कार्यकत्र्ताओं एंव समर्थकों के सिर पर भगवा साफे की व्यवस्था करवाई। इसके बाद शाम पौने छह बजे विधायक कुमावत तखतगढ़ चौराहा पहुंचे। जहां स्वागत किया।
–पंचमुखी हनुमान मंदिर मे किए दर्शन-तखतगढ़ में प्रवेश के दौरान विधायक जोराराम कुमावत ने सबसे पहले पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर नगरवासियों ने फोटो सेल्फी करवाई।
ये रहे जुलूस रथ में सवार– विधायक कुमावत के साथ पाली डेयरी के अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठीया, पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद डाॅ चंदन गांधी, सेवानिवृत इओ अनोपसिंह, भाजपा जिलामंत्री गणपत सोमपुरा, पूनमसिंह परमार, सुमेरपुर पार्षद प्रेम बरूत सहित अन्य सवार थे। जो आभार जताने के लिए विधायक के साथ में थे।
51किग्रा. माला से स्वागत-कस्बे के महाराणा प्रताप चैक परपालिकाध्यक्षं एवं भाजपा के अध्यक्ष मनोज नामा सहित अन्य कार्यकत्र्ताओं ने 51किग्रा की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद विधायक कुमावत ने अश्व सवार महाराणा प्रताप को मूर्ति को नमन कर पुष्प अर्पित किए।
व्यापारियों ने माला से किया स्वागत– विधायक कुमावत का नगर के दुकानों व प्रतिष्ठानों के मालिकों ने माला पहनकार स्वागत किया।करीब दो घंटे तक ये सिलसिला जारी रहा।